23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एकेयू में नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर हुआ निर्णय, कुलपति ने दिये सामूहिक प्रयास के निर्देश

आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गयी.

संवाददाता, पटना आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जिसमें सभी शैक्षणिक केंद्रों के केंद्राधीक्षकों ने भाग लिया. बैठक में कुलपति ने सभी केंद्रों को निर्देश दिया कि नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें. उन्होंने नामांकन की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नामांकन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्देश भी दिया. अभी आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त है. इसे आगे बढ़ाया जायेगा. बैठक में सभी ने मिलकर नामांकन प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये. विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द ही इन सुझावों पर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाने, अतिथि शिक्षकों को समय पर मानदेय देने और मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति व फेलोशिप देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर विश्वविद्यालय गंभीरता से काम करेगा. बैठक में विश्वविद्यालय से जुड़े कई शिक्षकों और अधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे. इनमें, स्टेम सेल टेक्नोलॉजी के सलाहकार डॉ एचएन दिवाकर, नैनोसाइंस डॉ राकेश कुमार सिंह, मनीषा प्रकाश, डॉ मनीष परासर, डॉ साद असगर मोईनी, फिलॉसफी सलाहकार सचिन कुमार और उपकुलसचिव डॉ कुमारी अंजना शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel