Bihar Politics: महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, बिहार चुनाव से पहले इसे लेकर बयानबाजी का दौर जारी ही है. पिछले दिनों राजद और कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर आमने-सामने रहे. कांग्रेस और राजद नेताओं की बैठक के बाद इस मुद्दे पर फिलहाल विराम लग गया था. वहीं अब भाकपा-माले ने भी महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर राजद से अगल बयान दिए हैं. वामदल के नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने प्रेस कांफ्रेंस करके मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य का बयान
भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में अधिक सीट जीतने वाली पार्टी का ही कोई नेता मुख्यमंत्री होगा. हम सब मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वामदल के नेता ने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन जमीन पर सक्रिय है. चार मई को प्रतिनिधियों का सम्मेलन है. हमलोग संगठित रूप से आगे बढ़ रहे है. बिहार मे झारखंड मॉडल की तरह इंडिया गठबंधन की जीत होगी.
ALSO READ: जासूसी के शक में बिहार के युवक को खुफिया एजेंसियों ने उठाया, पाकिस्तानी लड़की से चैटिंग के मिले सबूत
वामदल ने भी अब अपना स्टैंड सामने रखा
दीपंकर भट्टाचार्य के इस बयान से अब वामदल का भी ये स्टैंड दिखने लगा है कि गठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही होंगे, ये अभी से गठबंधन के अंदर सभी दल स्वीकार नहीं करेंगे. कांग्रेस ने पहले ही इस विवाद को छेड़ दिया था जब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने यह बयान जारी करना शुरू किया कि मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह अभी तय नहीं होगा.
कांग्रेस पहले ही कर चुका है दावा, तेजस्वी के भी सुर बदले
कांग्रेस-राजद नेताओं की दिल्ली में हुई मुलाकात से ठीक पहले जब राहुल गांधी बिहार आए थे तो उन्होंने कहा कि बिना गठबंधन किए एनडीए को बिहार में हराना संभव नहीं है. दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री फेस पहले ही मान लिया है. लालू यादव भी खुलकर तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना अपना लक्ष्य बताते रहे हैं. हालांकि दिल्ली में राजद-कांग्रेस नेताओं की मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने भी सुर बदला और सीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा था कि समय आने पर सब तय हो जाएगा.