– ट्रैक पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त ट्रेनों की संख्या बढ़ी, तो छोटे स्टेशन व आउटर पर थमने लगी ट्रेनों की रफ्तार संवाददाता, पटना रेलवे ने भले ही ट्रेनों की लेटलतीफी को दूर करने के तमाम वादे किये हों, लेकिन हकीकत में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. आज भी ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है. दानापुर स्टेशन व पटना जंक्शन पर आने वाली कई ट्रेनें रविवार को सवा 11 घंटे देरी से पहुंचीं. जबकि एक दर्जन से अधिक प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से डेढ़ से दो घंटे लेट पटना पहुंचीं. इनमें ट्रेन नंबर 03224 हरिद्वार-राजगीर स्पेशल ट्रेन के अलावा नियमित चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस, पूर्वा, एलटीटी पाटलिपुत्र, विक्रमशिला, ब्रम्हपुत्रा मेल सहित प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं. छोटे स्टेशन व आउटर पर थम रही ट्रेनोंं की रफ्तार ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान यात्रियों का कहना है कि प्रमुख ट्रेनें छोटे-छोटे और आउटर स्टेशनों पर खड़ी हो जा रही हैं. इससे लोगों को दिक्कत हुई. वहीं पटना जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री भी इस उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं. ट्रेन लेट होने के चलते सभी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ लग रही है. लेट-लतीफी के चलते यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही खाने-पीने का प्रबंध करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर जानकारों की मानें, तो इन दिनों पूर्व मध्य रेलवे जोन में कई स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. इसके चलते ट्रैक पर करीब 25 प्रतिशत लोड ट्रेनों का बढ़ गया है. जंक्शन व स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म खाली नहीं होने के चलते ट्रेनों को आउटर या छोटे स्टेशनों पर रोका जा रहा है. नतीजतन ट्रेनें लेट हो रही हैं. रविवार को पटना व दानापुर स्टेशन आने वाली यें ट्रेनें पहुंची घंटों देरी से 1- ट्रेन नंबर 03224 हरिद्वार राजगीर स्पेशल ट्रेन 11 घंटे 18 मिनट देरी से पहुंची 2- ट्रेन नंबर 12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 1 घंटे 38 मिनट 3- ट्रेन नंबर 12436 आनंद विहार टर्मिनल जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस, 45 मिनट 4- ट्रेन नंबर 12304 पूर्वा एक्सप्रेस 54 मिनट 5- ट्रेन नंबर 01481 पुणे दानापुर स्पेशल ट्रेन 8 घंटे 30 मिनट 6- ट्रेन नंबर 04088 नई दिल्ली पटना स्पेशल ट्रेन, 1 घंटे 30 मिनट 7- ट्रेन नंबर 12578 बागमती एक्सप्रेस 50 मिनट 8- ट्रेन नंबर 15635 ओखा गुवाहाटी एक घंटे 2 मिनट 9- ट्रेन नंबर 15945 एलटीटी डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 30 मिनट 10- ट्रेन नंबर 20802 मगध एक्सप्रेस, एक घंटे 11- 15657 ब्रम्हपुत्र मेल 56 मिनट 12- 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस, 25 13- ट्रेन नंबर 22311 मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक घंटे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है