23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election Result: ‘यह बिहार विधानसभा के परिणाम का सिग्नल है’, जदयू MP बोले- बहुत बड़े अंतर से जीतने वाला है एनडीए

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब बिहार में होने वाले चुनाव पर बयानबाजी शुरू हो गई है. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सामने इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

Delhi Election Result: दिल्ली में बीजेपी को मिली शानदार जीत के बाद से एनडीए के घटक दल काफी खुश हैं. जदयू से राज्यसभा सांसद संजय झा ने रविवार को कहा कि चाहे लोकसभा चुनाव परिणाम हो, बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम हो या दिल्ली का चुनाव परिणाम हो, यह आने वाले बिहार विधानसभा के परिणाम का सिग्नल है. संजय झा ने पीएम मोदी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने खुद कहा कि नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में परिवर्तन हुआ है. डबल इंजन की सरकार से बिहार में काफी फायदा हुआ है.

बड़े अंतर से जीतेंगे चुनाव

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो बजट से बिहार के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है. सीएम नीतीश लगातार विकास की चिंता कर रहे हैं. कुल मिलाकर बिहार का चुनाव भी एनडीए बहुत बड़े अंतर से जीतने वाला है. पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि हम लोग दिल्ली में घूम रहे थे. दिल्ली के 70 प्रतिशत इलाके को पिछले 10 साल में स्लम बना दिया गया है. वहां पीने का पानी तक नहीं है. आम आदमी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त रहे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अरविंद केजरीवाल के हारने का कारण बताया

संजय झा ने कहा कि पूर्वांचल के लोगों को जिस तरह आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा अपमानित किया गया, उस सबका परिणाम है कि आप की सरकार गई. वहां के लोग दिल्ली में डबल इंजन की सरकार चाहते थे. डबल इंजन की सरकार से फायदा होता है. राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए ‘बिहार को समझने’ वाले बयान पर सांसद संजय झा ने तंज कसते हुए कहा कि 20 साल से तो तेजस्वी यादव समझ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में वह नहीं समझे, उपचुनाव में नहीं समझे. हम लोग ऐसी सीट जीते जो 35 साल से राजद के पास थी.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की दो दर्जन सीटों पर बिहार-पूर्वांचल के वोटरों ने दिखाया दम, नयी सरकार चुनने में रहा बड़ा रोल

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel