23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महागठबंधन मांगेगा काटे जा रहे वोटरों की सूची

महागठबंधन एसआइआर को लेकर गंभीर है. इस दिशा में महागठबंधन की कानून संबंधी मामलों की उपसमिति की विशेष बैठक राजद प्रदेश मुख्यालय स्थित कार्यालय में हुई.

राजद कार्यालय में हुई महागठबंधन के नेताओं की बैठक संवाददाता,पटना महागठबंधन एसआइआर को लेकर गंभीर है. इस दिशा में महागठबंधन की कानून संबंधी मामलों की उपसमिति की विशेष बैठक राजद प्रदेश मुख्यालय स्थित कार्यालय में हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि वह निर्वाचन आयोग से उन मतदाताओं की सूची मांगेगा, जिनके नाम वह विभिन्न आधार पर काट रहा है. गुरुवार को हुई यह विशेष बैठक राजद नेता आलोक मेहता की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान राजद के वरिष्ठ नेता चितरंजन गनन,मदनशर्मा, कांग्रेस के संजय पांडेय, माले के कुमार परवेज और अन्य घटक दलों की समिति प्रतिनिधि मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि जिन लोगों के नाम मतदाता गहन पुनरीक्षण के बहाने काटे जा रहे हैं, उनका महागठबंधन अपने हिसाब से सत्यापन करेगा. देखेगा कि मतदाता का सूची से नाम हटने की वजह क्या है? वह वजह है भी की नहीं. महागठबंधन शुक्रवार को निर्वाचन आयोग के साथ होने जा रही बैठक में नवगठित बूथों के आधार पर मतदाताओं की क्रम संख्या भी मांगेगा,क्योंकि नये बूथों के गठन से उसमें बदलाव होना तय माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 77895 बूथ थे. अब 12817 बूथ और जोड़ दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel