27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dengue in Bihar : पटना में मिले डेंगू के 50 और मरीज, कंकरबाग को पीछे छोड़ पाटलिपुत्र बना नया हॉट स्पॉट

Dengue in Bihar : पटना में चिकिनगुनिया के अबतक कुल 59 मामले मिल चुके हैं. बिहार भर में डेंगू के 106 नए डेंगू मरीज मिले हैं. पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से अब तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 2726 हो गयी है.

Dengue in Bihar : पटना. पटना जिले में डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप जारी है. बीते 24 घंटे के अंदर डेंगू के 50 नये मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में पीड़ितों की संख्या 1331 हो गयी है. कंकड़बाग, अजीमाबाद के बाद अब पाटलिपुत्र अंचल नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. पिछले तीन दिनों में यहां 50 डेंगू पीड़ित मिले हैं. गुरुवार को भी यहां सबसे अधिक 13 मरीज मिले. इसके अलावा अजीमाबाद में 11, कंकड़बाग में छह, नूतन राजधानी में तीन, बांकीपुर और पटना सिटी से एक-एक पीड़ित मिले हैं. सात पीड़ितों का पता सिविल सर्जन कार्यालय को नहीं चल पाया है.

राज्य भर में डेंगू के मिले 106 नये मरीज

सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश्वर कुमार ने बताया कि शहर के साथ-साथ जिले के प्रखंडों में कुल सात डेंगू पीड़ित मिले हैं. उनमें संपतचक में दो, जबकि बख्तियारपुर, दानापुर, दुल्हिन बाजार, फतुहा और पटना सदर में एक-एक पीड़ित मिले हैं. उन्होंने बताया कि पटना में चिकनगुनिया के भी सात नये पीड़ित मिले. पटना में चिकिनगुनिया के अबतक कुल 59 मामले मिल चुके हैं. बिहार भर में डेंगू के 106 नए डेंगू मरीज मिले हैं. पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से अब तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 2726 हो गयी है. जानकारी के अनुसार पटना के अलावा नालंदा में आठ , जहानाबाद में छह, मुंगेर व गया में पांच-पांच, वैशाली में चार, बेगूसराय में तीन नये डेंगू मरीज मिले हैं.

बेगूसराय में डेंगू के मिले चार नये मरीज

बेगूसराय जिले डेंगू मरीजों का मिलना रोज जारी है. गुरुवार को भी जिले में डेंगू के चार नए मरीज पाये गये. डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या से लोगों ने चिंताएं भी बढ़ती जा रही है. एक तरफ डेंगू मरीज के बढ़ना व दूसरी तरफ बरसात के कारण जगह-जगह पानी के ठहराव होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

मधुबनी में डेंगू के मिले एक और नये मरीज, 11 हुई संख्या

मधुबनी जिले में अभी तक डेंगू के 11 मरीजों के चिन्हित होने के बाद जिला स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं 25 ऐसे मरीजों को चिन्हित किया गया है जो मूलतः जिले के निवासी हैं. लेकिन इन मरीजों का ट्रैवल हिस्ट्री जिला में नही है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार 11 चिन्हित मरीजों में से 10 ग्रामीण क्षेत्रों व 1 मरीज नगर निगम क्षेत्र के नंदनगर में चिन्हित किया गया है. जबकि 1 डेंगू मरीज किशुन लाल साह का पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel