23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में डेंगू का कहर जारी, पटना मे मिले 83 नए मरीज, राज्य में अबतक 12 मौत

Dengue In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में आज 83 और राज्य में 154 डेंगू के नए मरीज मिले हैं. पूरे राज्य की बात करें तो अब तक डेंगू से 4 हजार 416 और पटना में 2 हजार 267 लोग पीड़ित हो चुके हैं. डेंगू से पटना में अब तक पांच और राज्य में 12 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Dengue In Bihar: बिहार की राजधानी पटना में आज 83 और राज्य में 154 डेंगू के नए मरीज मिले हैं. पूरे राज्य की बात करें तो अब तक डेंगू से 4 हजार 416 और पटना में 2 हजार 267 लोग पीड़ित हो चुके हैं. डेंगू से पटना में अब तक पांच और राज्य में 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. पटना में मिले नए मरीजों में 27 पाटलिपुत्र, 10 बांकीपुर, 5 अजीमाबाद, 9 कंकड़बाग के हैं. ग्रामीण इलाके में मोकामा में 1, मनेर में 1, दानापुर में 2, फुलवारी में 5, पुनपुन में 2 मरीज मिले हैं.

एक ही मच्छर के काटने से होता है डेंगू और चिकनगुनिया

दूसरी तरफ चिकनगुनिया के ममालों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. चिकनगुनिया से अबतक 84 लोग पीड़ित हो चुके हैं. बता दें कि डेंगू और चिकनगुनिया एक ही मच्छर के काटने से होता है. PMCH के चिकित्सकों का कहना है कि अभी राज्य के लोगों को डेंगू मच्छरों से बचने की जरूरत है.

Also Read: दशहरे से पहले बोधगया में डायरिया का कहर, दो बच्चे समेत तीन की मौत, 30 की हालत गंभीर

डेंगू और चिकनगुनिया से ऐसे करें बचाव

हालांकि अधिकांश मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. घर में ही लोग ठीक हो जा रहे हैं. चिकित्सकों ने बताया कि घर के आसपास पानी जमा नहीं होने दें. पानी जमा हो तो साफ करने की जरूरत है. डेंगू का लक्षण मिले तो जांच करा लें. जांच की सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क है. फुल बाजू का कपड़ा पहनें. पीड़ित मरीज को पानी खूब पीना चाहिए. घर में मच्छरदानी के अंदर रहें तो सही रहेगा. मच्छरों को भगाने के लिए रिप्लेंट आदि का इस्तेमाल करें.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel