पटना.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर होने वाली लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जायेगी. कनीय प्रयोगशाला सहायक, विधि पदाधिकारी, सहायक पर्यावरण अभियंता, जन-संपर्क पदाधिकारी व सिस्टम एनालिस्ट की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 26 व 27 जुलाई को निर्धारित है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक कारणों से परीक्षा तिथि में बदलाव संभव है. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाये रखें और समय-समय पर अपडेट लेते रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है