24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samrat Chaudhary Threat: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली जान से मारने की धमकी, व्हाट्सएप पर किया मैसेज

Samrat Chaudhary Threat: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है. किसी अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप के जरिये एक धमकी भरा मैसेज किया गया. जिसमें सम्राट चौधरी को 24 घंटे के अंदर गोली मारने की बात कही गई.

Samrat Chaudhary Threat: बिहार में अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई. व्हाट्सएप के जरिये एक अज्ञात नंबर से मैसेज किया गया. जिसमें धमकी दिया गया कि, 24 घंटे के भीतर सम्राट चौधरी को गोली मार देंगे. जानकारी के मुताबिक, एक समर्थक के फोन पर अज्ञात नंबर से मैसेज किया गया है. आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

24 घंटे में गोली मारने की धमकी

यह धमकी भरा मैसेज शनिवार की रात को किया गया. पुलिस अज्ञात नंबर को ट्रेस कर रही और उसी के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है. व्हाट्सएप पर मैसेज में साफ लिखा गया है कि “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा सच बोल रहा हूं.” वहीं, सूत्रों की माने तो सम्राट चौधरी की सुरक्षा में जितने भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, उन्हें यह जानकारी दे दी गई है. जिसके बाद सभी सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए हैं.

नंबर को ट्रेस कर रही पुलिस

इधर, पुलिस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश में जुटी है और साइबर सेल की मदद ली जा रही है. ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके. फिलहाल, मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है. याद दिला दें कि, इससे पहले बिहार के कई नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.

इन नेताओं को मिल चुकी है धमकी…

हाल ही में केंद्रीय मंत्री व लोजपा रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान को धमकी मिली थी. वैशाली की सांसद वीणा देवी को भी अज्ञात नंबर से फोन कॉल के जरिए गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई थी. इनके अलावा पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी. वहीं, अब सम्राट चौधरी को मिली धमकी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है.

Also Read: पटना म्यूजियम में चाणक्य इस तरह देंगे लोगों के सवाल का जवाब, सीएम नीतीश ने किया नए भवन का उद्घाटन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel