23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जंगलराज का कलंक नहीं मिटेगा’, दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी के बयान पर किया तीखा वार

Bihar News: बिहार में आरक्षण पर सियासत गरमा गई है. तेजस्वी यादव के बयान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने आरजेडी के शासनकाल पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी को इतिहास याद करने की नसीहत दी. इस जुबानी जंग से राजनीति और तेज हो गई है.

Bihar News: बिहार में आरक्षण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. RJD नेता तेजस्वी यादव के बीजेपी पर हमले के बाद अब प्रदेश BJP अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि RJD के शासनकाल में आरक्षण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं की गई, फिर अब वे विरोध क्यों कर रहे हैं?

दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी पर साधा निशाना

पटना में गुरुवार 27 मार्च को मीडिया से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “RJD शासन में किसे आरक्षण मिला था? जब उन्होंने खुद आरक्षण लागू करने की पहल नहीं की, तो अब विरोध का दिखावा क्यों?” उन्होंने आगे कहा, “जो नेता खुद भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी करार दिए गए हों, वे दूसरों पर सवाल उठाने से पहले अपनी सच्चाई जनता को बताएं.”

सीएजी रिपोर्ट पर भी हमला

दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान भी बीजेपी नेता ने आरजेडी और अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “आज भ्रष्टाचारियों का पर्दाफाश होगा। जो लोग खुद को ईमानदार बताते थे, उनकी असलियत जनता के सामने आएगी.”

तेजस्वी का बयान बना विवाद की वजह

तेजस्वी यादव ने बुधवार 26 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर BJP को निशाना साधते हुए लिखा था, “BJP आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है, जैसे आदमखोर होता है, वैसे ही.” उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी और BJP ने इसे गैर-जिम्मेदाराना करार दिया.

त्यागपत्र विवाद पर भी गरमाई बहस

इससे पहले भी RJD और BJP के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. हाल ही में दिलीप जायसवाल ने राजस्व और भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. उनके इस्तीफे में कुछ शाब्दिक त्रुटियां थीं, जिस पर RJD ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का इस्तीफा तक सही से लिखना नहीं आता, ‘बिहार’ तक सही नहीं लिखा गया.”

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

RJD के बयानबाजी का जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा, “स्पेलिंग की गलती सुधारी जा सकती है, लेकिन आरजेडी के जंगलराज का दाग कभी नहीं मिट सकता. जिन लोगों को गलतियां पकड़ने का इतना शौक है, वे पहले अपनी शैक्षणिक योग्यता जनता के सामने रखें. आरजेडी का पूरा शासनकाल ही गलतियों और विफलताओं से भरा था, पहले उसका हिसाब दें.”

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel