खेल संवाददाता, पटना : पटना तलवारवाजी खेल संघ के तत्वावधान में राजेंद्र नगर स्थित खेल भवन में 18 से 20 जुलाई सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भारतीय तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. सब जूनियर की इपी स्पर्धा में पटना के दिपांशु ने स्वर्ण पदक जीता़ पूर्वी चंपारण के अंकित को रजत और मुकुल व अभिषेक को कांस्य पदक मिला़ सेवर स्पर्धा के बालक वर्ग में पटना के उत्कर्ष चंद्रा को स्वर्ण, रितिक कुमार को रजत और आदर्श व सूरज को कांस्य पदक मिला़ बालिका वर्ग में पूर्वी चंपारण की आस्था भारती को स्वर्ण, रुकसाना खातून को रजत और पटना की अनोखी राज व अक्षरा कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ़ कैडेट के बालक वर्ग की फायल स्पर्धा में पूर्वी चंपारण के आदित्य रंजन ने स्वर्ण, बीएसएसए, पटना के युवराज ने रजत और कुणाल सिंह आर्या व युवांक राज ने कांस्य पदक जीता. बालिका वर्ग में बीएसएसए, पटना की सामना कुमारी ने स्वर्ण, नालंदा की निशा भारती को रजत और कृष्णा सिद्धी व निशु कुमारी को कांस्य पदक मिला़ इपी स्पर्धा में पूर्वी चंपारण के अमूल पराशर को स्वर्ण, यासीर जुनैद को रजत और पटना के दिपाशु व हिमांशु राज को कांस्य पदक मिला़ जूनियर वर्ग के बालक वर्ग की फायल स्पर्धा में बीएसएसए, पटना के युवराज ने स्वर्ण, मनीश ने रजत और अमित व कुनाल ने कांस्य पदक जीता. इपी स्पर्धा के बालक वर्ग में पटना के दिपांश को स्वर्ण, पटना के आसिक को रजत और आयुश कुमार व विवेक कुमार को कांस्य पदक मिला. बालिका वर्ग में पूर्वी चंपारण की अंसिका ने स्वर्ण, पूजा कुमारी ने रजत और कीर्ति कुमारी व श्रेशी सिन्हा ने कांस्य पदक जीता. सेबर स्पर्धा के बालक वर्ग में पटना के तीर्थ शरण को स्वर्ण पदक, नालंदा के देवराज को रजत और प्रियांशु व प्रदीप को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. सीनियर के बालक वर्ग की फायल स्पर्धा में पटना के हर्ष राज ने स्वर्ण पदक जीता़ तुषार ने रजत और शिवम व आदित्य रंजन को कांस्य पदक प्राप्त हुआ़ इपी स्पर्धा के बालक वर्ग मे पूर्वी चंपारण के सन्नी कुमार को स्वर्ण, उत्कर्ष को रजत और सिद्धार्थ व अमूल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ़ सेबर स्पर्धा के बालिका वर्ग में पटना की आशु कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता़ शिवानी भारती को रजत और संगीता कुमारी व खुशी कुमारी को कांस्य पदक मिला़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है