24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना एयरपोर्ट से अब चेन्नई के लिए डायरेक्टर फ्लाइट, 30 मार्च से शुरू होगी उड़ान सेवा

Patna Airport: पटना हवाई अड्डे से चेन्नई के लिए दूसरे एयरलाइंस द्वारा पहले से सेवा प्रदान की जा रही है. इसके चालू होने से हवाई जहाज के यात्रियों को चेन्नई तक आवागमन करने में काफी सुविधा होगी.

Patna Airport: पटना. पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चेन्नई के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू होगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह विमान सेवा 30 मार्च से शुरू होगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसकी जानकारी दी है. 30 मार्च से एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना से चेन्नई के लिए सीधी उड़ान सेवा प्रतिदिन शुरू करेगी. हालांकि पटना हवाई अड्डे से चेन्नई के लिए दूसरे एयरलाइंस द्वारा पहले से सेवा प्रदान की जा रही है. इसके चालू होने से हवाई जहाज के यात्रियों को चेन्नई तक आवागमन करने में काफी सुविधा होगी.

सुबह छह बजे मिलेगी फ्लाइट

जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट संख्या आईएक्स (एयर इंडिया एक्सप्रेस) 1634 चेन्नई से पटना के लिए 6 बजे सुबह उड़ान भरेगी और 8:50 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगी. वहीं आईएक्स 1635 पटना से सुबह 9: 20 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12:10 बजे चेन्नई पहुंचेगी. वैसे पटना एयरपोर्ट से अभी चेन्नई के लिए इंडिगो की सीधी फलाइट है जो 14:40 बजे पटना से उड़ान भरती है और 17:05 बजे चेन्नई उतरती है. इंडिगो की एक और फ्लाइट है जो मेल फ्लाइट है. यह फ्लाइट सुबह 11 बजे पटना से उड़ान भरती है और मुंबई/दिल्ली होते 21:15 पर चेन्नई पहुंचती है.

नई टर्मिनल बिल्डिंग से सफर होगा आसान

पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है और इसे अगले माह उद्घाटित किए जाने की योजना है. नई सुविधाओं और उपकरणों को स्थापित किया जा रहा है, हालांकि, कुछ कार्य अप्रैल के बाद भी जारी रह सकते हैं. इस टर्मिनल के शुरू होने से यात्रियों को अधिक आधुनिक और सुविधाजनक सेवाएं मिलेंगी. नई समय सारणी में इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें शामिल हैं. हालांकि, किसी भी नई एयरलाइन कंपनी को समर शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है. अप्रैल से नई कंपनियों के प्रस्ताव डीजीसीए को सौंपे जाने की संभावना है.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel