संवाददाता, पटना बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह सहायक निदेशक (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा, 2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग के अनुसार यह परीक्षा तीन अगस्त को आयोजित की जायेगी. इसका आयोजन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगा. परीक्षा में सामान्य अध्ययन विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे. बीपीएससी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है