संवाददाता, पटना बिहार के सीतामढ़ी जिला के पुनैरा गांव में माता सीता के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला आठ अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रखेंगे. 165 एकड़ में 882 करोड़ से बनने वाला यह मंदिर अयोध्या में भगवान राम के मंदिर जैसा भव्य होगा. लेकिन, जानकी मंदिर ऊंचाई में पांच फीट कम होगा. धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष डॉ रणवीर नंदन ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. इस दौरान पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, मंत्री मोती लाल प्रसाद, मंत्री जनकराम, धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य विवेकानंद गिरि आदि भी मौजूद रहे. प्रो रणबीर नंदन ने बताया कि सात अगस्त को पूरे बिहार में दीपोत्सव का आयोजन होगा. घर- घर मंदिरों चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाये जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है