24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी-ब्याह में रात 10 बजे के बाद डीजे पर रोक, संगीत अब मद्धिम आवाज में ही बजेगा

शादी-ब्याह में रात 10 बजे के बाद डीजे पर रोक, संगीत अब मद्धिम आवाज में ही बजेगा

संवाददाता, पटनाभारत-पाकिस्तान के बीच हालात भले ही धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन बिहार पुलिस अपनी सतर्कता में कोई कमी नहीं आने दे रही है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल में हुए आतंकी हमले के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण सामरिक परिस्थिति को देखते हुए शादी-विवाह आदि किसी भी तरह के समारोह में रात 10 बजे के बाद डीजे पर पूरी तरह से रोक रहेगी. दिन में किसी भी तरह के संगीत की आवाज को धीमा रखना होगा. पटाखों के इस्तेमाल पर भी पूर्ण रूप से रोक लगा दी गयी है.

राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र पर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) पंकज कुमार दाराद ने राज्यभर के एसएसपी, एसपी और रेंज आईजी-डीआईजी को इसका पालन कराने की जवाबदेही तय की है.

पटााखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक

भारत-पाक सीमा पर उत्पन्न सामरिक परिस्थितियों के बीच एडीजीपी पंकज कुमार दाराद ने शनिवार को प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों, पुलिस अधीक्षकों (रेल सहित) तथा रेंज स्तर के सभी आइजी व डीआइजी को निर्देश जारी किया है कि रात्रि 10 बजे के बाद तेज आवाज में संगीत बजाने पर नियमानुसार प्रतिबंध लगाया जाए. आमजन से अपील की जाए कि सामान्य परिस्थितियों में भी राष्ट्रहित में मद्धिम ध्वनि में ही संगीत बजाएं. साथ ही, शादी-ब्याह या अन्य आयोजनों में पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये.

एडीजीपी ने दिया

निर्देश

एडीजीपी पंकज कुमार दराद ने अपने पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए देशभर में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट मोड पर है. ऐसे में विवाह और अन्य आयोजनों में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजाना और पटाखे छोड़ना सुरक्षा की दृष्टि से चिंता का विषय है. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि ऐसे शोरगुल और आतिशबाजी का लाभ असामाजिक व देशविरोधी तत्व उठा सकते हैं, जिससे सामूहिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

आम नागरिकों से पुलिस करेगी संवाद

एडीजी ने सभी जिला पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे इन निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएं. इसके साथ ही, आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि लोग सहयोग करें और इन प्रतिबंधों को सुरक्षा हित में समझें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel