Patna News: राजधानी पटना में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला लिया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बैरिया से पहाड़ी और जीरो माइल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा, ताकि इस इलाके में यातायात सुचारू रहे और जाम की समस्या खत्म हो सके.
अवैध बस पार्किंग और टिकट काउंटर पर होगी छापेमारी
डीएम ने डीटीओ और डीएसपी को निर्देश दिया कि मसौढ़ी मोड़ और जीरो माइल पर निजी जमीन या सड़क पर अवैध रूप से बसें और अन्य वाहन खड़े होने पर छापेमारी करें. साथ ही अवैध टिकट काउंटरों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है, ताकि अवैध बुकिंग पर रोक लग सके.
मेट्रो परियोजना के कारण जमा मलबा हटाया जाएगा
डीएम ने एनएचएआई और मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैरिया और पहाड़ी के पास सड़क किनारे जमा मलबा, कूड़ा-कचरा तत्काल हटाया जाए, ताकि साफ-सफाई बनी रहे और लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.
26 क्षतिग्रस्त बसों के मालिकों पर होगी कार्रवाई
बैठक में डीएम ने डीटीओ को 26 क्षतिग्रस्त बसों के मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर बस मालिक तत्काल अपनी बसें नहीं हटाते हैं तो प्रशासन उन बसों की नीलामी करेगा और बस मालिकों से जुर्माना वसूला जाएगा. साथ ही बसों का परमिट रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी.
बुडको के अधिकारी पर कार्रवाई, कैश काउंटर पर होगी यूपीआई पेमेंट सिस्टम
बैठक में बुडको के संबंधित अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया. इसके अलावा गेट नंबर दो पर स्थित नाले को जल्द से जल्द ढकने का निर्देश दिया गया. साथ ही कैश काउंटर पर यूपीआई पेमेंट सिस्टम लगाने के लिए बैंकों को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया, ताकि डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जा सके.
पटना में अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज किया जाएगा
डीएम ने स्पष्ट किया है कि पटना में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा. प्रशासन की इस सख्ती से पटना में ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, होली के मौके पर बजाया अश्लील भोजपुरी गाना तो जाना होगा जेल