संवाददाता,पटना बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की बहाली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डोमिसाइल नीति को लेकर ऐलान को कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है.एनडीए सरकार बिहार के हर वर्ग के विकास के लिए कृतसंकल्पित है चाहे महिला हो,बुजुर्ग हो,दिव्यांग हो या युवा.उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति में डोमिसाइल नीति के तहत बिहार के निवासियों को शिक्षक बहाली में प्राथमिकता दी जाएगी. नियम संशोधित किये जायेंगे.डोमिसाइल नीति के लागू होने से बिहार के स्थानीय युवाओं को शिक्षकों की नियुक्ति में लाभ मिलेगा. डॉ जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रही है. शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है