पटना . पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता डॉ आनंद कुमार को जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. इस संबंध में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को मनाेनयन पत्र जारी कर दिया है. साथ ही उम्मीद जताते हुए इस पत्र में लिखा है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्श और संस्कार के अनुरूप डॉ आनंद कुमार काम करेंगे. दल की नीतियों, विचारों और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है