संवाददाता, पटना एएन कॉलेज के भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ गौरव सिक्का को आइसीएसएसआर लॉन्गिट्यूडिनल स्टडीज इन सोशल एंड ह्यूमन साइंसेज के तहत परियोजना समन्वयक के रूप में शोध परियोजना प्राप्त हुई है. इस परियोजना का शीर्षक ‘बिहार और झारखंड के बिरहोर पीवीटीजी समुदायों के बीच सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन, युवाओं की आकांक्षाएं, लैंगिक अभिकरण और स्वदेशी ज्ञान पर एक दीर्घकालिक नृवंश विज्ञान अध्ययन’ है. जिसे एक करोड़ बीस लाख रुपये की कुल अनुदान राशि के साथ चार वर्षों की अवधि के लिए स्वीकृत किया गया है. यह महत्वपूर्ण बहुविषयक अध्ययन 17 जुलाई से आरंभ होने जा रहा है, जो बिहार और झारखंड के बिरहोर समुदाय (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) के सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक पहलुओं को समझने में दूरगामी योगदान देगा. कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरुण कुमार सिंह ने डॉ सिक्का को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह उल्लेखनीय परियोजना अन्य शिक्षकों को भी प्रभावशाली शोध कार्यों के लिए प्रेरित करेगी और राज्य एवं राष्ट्र के नीति निर्माण और सामाजिक-आर्थिक विकास में सार्थक योगदान देगी. प्रो सिंह ने अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ विकास कुमार के योगदान की भी सराहना की, जो इस परियोजना में परियोजना निदेशक (अर्थशास्त्र) के रूप में महत्त्वपूर्ण बहुविषयक सहयोग प्रदान करेंगे. प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि यह असाधारण उपलब्धि एएन कॉलेज परिवार के लिए गर्व का विषय है. यह हमारे शिक्षकों के शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है. कॉलेज इस महत्वपूर्ण शोध परियोजना के सफल क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है और अन्य शिक्षकों को भी ऐसे सार्थक और परिवर्तनकारी शोध कार्यों में सहभागी बनने के लिए प्रोत्साहित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है