संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से पटना ट्रेनिंग कॉलेज के इंचार्ज डॉ मो वासेय जफर के दो बेसिक इंक्रिमेंट पर रोक लगा दी गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि मो वासेय जफर ने एलएलबी सेमेस्टर वन सत्र 2024-27 की परीक्षा संचालित करने से मना कर दिया था. विश्वविद्यालय की ओर से जांच में पाया कि यह गतिविधि बिहार परीक्षा संचालन एक्ट 1981 का उल्लंघन है. विश्वविद्यालय ने इस संबंध में नॉन कॉम्यूलेटिव प्रावधान के तहत मो वासेय जफर के दो बेसिक इंक्रिमेंट पर रोक लगा दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है