पटना. पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने कहा है कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटनावासियों को एक और बड़ी सौगात देंगे. मुख्यमंत्री पटना के बांसघाट के पास ””””वेस्ट टू वंडर”””” थीम पर बनने वाले देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव पार्क का शिलान्यास करेंगे. करीब 15 करोड़ की लागत से 10 एकड़ में बनने वाले इस पार्क से पर्यटन एवं पर्यावरण दोनों को बढ़ावा मिलेगा. इसके लिए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित नगर विकास एवं आवास मंत्री काे धन्यवाद दिया है. मंत्री श्री नवीन ने बताया कि इस पार्क को स्क्रैप सामग्री का उपयोग करके तैयार किया जायेगा. वहीं, इस पार्क में टायर, चूड़ियां, टूटे पाइप, इलेक्ट्रिक वेस्ट, बोतलें और धातु के कबाड़ जैसी सामग्रियों से बनी प्रसिद्ध स्थलों की मूर्तियां भी प्रदर्शित की जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है