संवाददाता, पटना इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा सितंबर 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार 18 तक वेबसाइट icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आइसीएआइ ने बताया कि परीक्षाएं देशभर में कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेंगी. परीक्षा केंद्रों की संख्या और स्थान अभ्यर्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए तय किये जायेंगे. विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. परीक्षा केंद्र माध्यम में बदलाव के लिए करेक्शन विंडो22 से 24 जुलाई तक ओपन रहेगा. सीए फाइन कोर्स की परीक्षा पहला समूह तीन, छह और आठ सितंबर को होगा. दूसरा समूह 10, 12 और 14 सितंबर को होगा. सीए इंटरस्तरीय पहला समूह चार, सात और नौ सितंबर व दूसरा समूह 11, 13 और 15 सितंबर को होगा. वहीं, सीए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 16, 19, 20 और 22 सितंबर तक आयोजित की जायेगी. परीक्षार्थियों को प्रत्येक पेपर से पहले 1:45 से दो बजे तक तक 15 मिनट की एडवांस रीडिंग टाइम दी जायेगी, सिवाय फाउंडेशन कोर्स के पेपर तीन और चार और एमसीक्यू आधारित सेक्शन में. आइसीएआइ ने स्पष्ट किया कि पांच सितंबर को मिलाद-उन-नबी के चलते कोई परीक्षा नहीं होगी, क्योंकि यह एक राजपत्रित अवकाश है. आइसीएआइ ने यह भी कहा कि यदि किसी दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया, तब भी परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है