24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर व मैट्रिक का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, सुधार नौ अगस्त तक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का दूसरा डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन कार्ड में हुई त्रुटि में स्टूडेंट्स नौ अगस्त तक सुधार कर सकते हैं. इंटर की वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ व मैट्रिक की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com/ पर डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड उपलब्ध रहेगा. समिति ने कहा है कि शिक्षण संस्थान के प्रधान वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करके अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने संस्थान के विद्यार्थी को दो प्रतियों में प्राप्त करायेंगे. डमी रजिस्ट्रेशन में अंकित नाम, माता-पिता के नाम मात्र लघु स्पेलिंग, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि सुधार ही कराया जा सकता है. विद्यार्थी के नाम, माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन किसी भी स्थिति में नहीं किया जायेगा. भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि त्रुटि संशोधन के क्रम में किसी विद्यार्थी की पूर्ण पहचान बदल दी गयी है, तो उनका सूचीकरण, रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा. समिति ने कहा है कि यदि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि पायी जाती है, तो स्टूडेंट्स उसे कलम से सुधार करेंगे, ताकि त्रुटि का ऑनलाइन सुधार शिक्षण संस्थान के प्रधान समिति के पोर्टल पर नौ अगस्त तक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel