23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में इको फ्रेंडली पटाखों से होगा 80 फीट रावण का दहन, हनुमान की होगी हवा में एंट्री, जानें कैसी है तैयारी

Dussehra 2024: पूरे देश में आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर पटना समेत पूरे बिहार में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा. इस बार पटना में रावण का 80 फीट लंबा पुतला बनाया गया है. ये बिहार का सबसे बड़ा रावण का पुतला है.

Dussehra 2024: पूरे देश में आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर पटना समेत पूरे बिहार में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा. राज्य के कई शहरों में शुक्रवार को ही रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों को मैदान में खड़ा कर दिया गया. इस बार पटना में रावण का 80 फीट लंबा पुतला बनाया गया है. ये बिहार का सबसे बड़ा रावण का पुतला है. शनिवार की शाम 5 बजे सीएम नीतीश कुमार द्वारा इसका वध किया जाएगा.

इस बार हनुमान की एंट्री हवा में होने वाली है. बता दें कि रावण को मैथिली लुक दिया गया है. पटना के गांधी मैदान को 128 कैमरों से लैस किया गया है. मुजफ्फरपुर में 75 फीट तो गया में 60 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा.

बारिश होने पर भी पुतला पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

पटना के गांधी मैदान में इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 80 फीट, मेघनाद की 75 फीट और कुंभकरण की ऊंचाई 70 फीट रखी गई है. रावण, मेघनाथ, कुंभकरण का दहन इको फ्रेंडली पटाखों से किया जाएगा. बता दें कि बारिश होने पर भी पुतलों पर पानी का प्रभाव नहीं होगा. पुतला इस बार भी देश के टॉप 10 पुतलों में शामिल है. रावण वध के दौरान गांधी मैदान के गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8,10 और 12 से लोग एंट्री कर सकेंगे.

Also Read: क्या विजयादशमी पर बिहार में होगी बारिश? मौसम विभाग ने कर दिया क्लियर! जानें ताजा अपडेट

18 हाइटेक एंबुलेंस की रहेगी व्यवस्था

वहीं, निकलते समय गांधी मैदान के सभी गेट खुले रहेंगे यानी सभी गेट से आप एग्जिट कर सकते हैं. 18 हाइटेक एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. आस-पास के सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल को अलर्ट मोड पर रखा गया है. मेडिकल और अग्निशमन की टीम को भी मौके पर तैनात किया जाएगा. बजरंगबली की एंट्री भी इस बार खास होगी. हवा में उनकी एंट्री होनेवाली है. इससे पहले पटना की सड़कों पर भी बजरंग बली का भव्य रोड शो होगा. इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गई है.

128 CCTV कैमरों से पुलिस रखेगी नजर

मिली जानकारी के अनुसार 128 सीसीटीवी कैमरों से गांधी मैदान सहित आसपास के इलाकों में नजर रखी जाएगी. जिला नियंत्रण कक्ष में 7 और गांधी मैदान नियंत्रण कक्ष में 8 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा बैरिकेडिंग स्थल पर 8 मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और जवानों को लगाया गया है. एंबुलेंस, फायर यूनिट और पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है.

ये वीडियो भी देखें

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel