पटना. अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर की तरफ नेता प्रतिपक्ष को भेजे पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा पूछे जा रहे सवाल से ध्यान भटकाना चाहता है. गगन ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी प्रारूप में बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी है. प्रारूप के जिस पृष्ठ पर तेजस्वी यादव का नाम अंकित दिखाया गया है, उसी पृष्ठ पर कई अनियमितता पायी गयी है. तेजस्वी जिस मकान में रहते हैं,उसी मकान में मंटू कुमार भी रहते हैं. इसी प्रकार मकान संख्या 107 में विभिन्न उपनामों वाले मतदाताओं के नाम हैं. क्या एक ही परिवार के लोग विभिन्न उपनामों का प्रयोग करते हैं. इन विसंगतियों का जिम्मेदार कौन है?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है