Bihar Teacher Transfer: बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है. शिक्षा विभाग ने तबादले के लिए दूसरे चरण की सूची तैयार करने के बाद शुक्रवार को इसे जारी कर दिया है. इस सूची में कुल 187 शिक्षकों के नाम हैं, जो बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा देकर चयनित हुए हैं. जल्द ही इन शिक्षकों को स्कूल भी आवंटित कर दिए जाएंगे. इस सूची में सिर्फ उन शिक्षकों के नाम हैं, जो कैंसर से पीड़ित हैं.
लिस्ट में 180 शिक्षकों का नाम
इससे पहले तबादले के पहले चरण में कैंसर से पीड़ित 35 शिक्षकों का तबादला किया गया था. तबादले के दूसरे चरण में बीपीएससी से बहाल 250 शिक्षकों के आवेदन की जांच के बाद 180 शिक्षकों के नाम तबादले के लिए फाइनल कर दिए गए हैं. स्कूल आवंटन के लिए जिलों से रिपोर्ट भी विभाग को मिल गई है. अब सिर्फ विभाग की कमेटी की मंजूरी बाकी है. उसके बाद स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा.
400 से ज्यादा शिक्षकों के ट्रांसफर के आवेदन की जांच
इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने 400 से ज्यादा शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की जांच भी शुरू कर दी है. कुल 1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया है. विभाग धीरे-धीरे सभी शिक्षकों का तबादला श्रेणीवार करेगा. इसके लिए विभाग ने आवेदनों को कई श्रेणियों में बांटा है. शिक्षा विभाग सबसे पहले कैंसर से पीड़ित शिक्षकों का तबादला कर रहा है, इसके बाद गंभीर बीमारियों से पीड़ित अन्य शिक्षकों का तबादला किया जाएगा.
पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर
इन शिक्षकों का नहीं होगा ट्रांसफर
साथ ही शिक्षा विभाग उन शिक्षकों का तबादला नहीं करेगा जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई, निलंबन, सतर्कता जांच, फर्जी नियुक्ति या कोई अन्य गंभीर आरोप लगा हो. साथ ही अगर किसी शिक्षक पर कोई सरकारी राशि बकाया है तो तबादले के दौरान उस बात को भी ध्यान में रखा जाएगा.