24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Teacher Transfer: 1.90 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब, बताया कब तक मिलेगी पोस्टिंग

Bihar Teacher Transfer Posting News: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि विभाग के पास 1.90 लाख शिक्षकों के ट्रांसफर के आवेदन आए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कब तक इनकी स्क्रूटनी की जाएगी.

Bihar Teacher Transfer Posting News: बिहार के लाखों शिक्षकों को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ट्रांसफर को लेकर अपडेट दिया है. सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने जब शिक्षा विभाग से ट्रांसफर नीति को लेकर सवाल उठाया तो जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में 1.90 लाख शिक्षकों का तबादला जल्द किया जाएगा. मंत्री ने अगले दो महीने के भीतर ट्रांसफर के लिए आए सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करने का दावा किया. इसके बाद वैकेंसी के हिसाब से स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी.

सूर्यकांत पासवान ने की थी ये मांग

बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महागठबंधन में शामिल सीपीआई के एमएलए सूर्यकांत पासवान ने बिहार सरकार से सवाल पूछकर शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अपडेट देने की मांग की. विधानसभा में पासवान ने कहा कि कुछ महीने पहले बिहार के 1.90 लाख शिक्षकों ने तबादले का आवेदन दिया था. सरकार को बताना चाहिए कि कब तक शिक्षकों को अपने होम डिस्ट्रिक्ट में ट्रांसफर करने का लक्ष्य रखती है?

इसे भी पढ़ें: बजट सत्र के बीच आंगनबाड़ी सेविकाओं का बवाल, कलेक्टर ऑफिस का किया घेराव, दी बड़ी चेतावनी

शिक्षा मंत्री ने बताया किस आधार पर होगा ट्रांसफर

सूर्यकांत पासवान के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग ने पिछले दिनों गंभीर रोगों से ग्रस्त 40 से ज्यादा शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. इन शिक्षकों की जो मांग थी उसे पूरी की गई. फिलहाल शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के 1 लाख 90 हजार आवेदन सरकार के पास आए हैं. शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि स्क्रूटनी के बाद टीचर जिस जिले में जाना चाहेंगे, उन्हें वहां पोस्टिंग दी जाएगी. लेकिन सबसे पहले यह देखा जायेगा कि कहां कितनी वैकेंसी है. नियम के मुताबिक शिक्षकों से आवेदन में पोस्टिंग की 10 जगहों के विकल्प मांगे गए. मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग का सॉफ्टवेयर लगभग तैयार हो गया है.जल्द की ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel