Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति में उस समय नया मोड़ आ गया जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया. दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी द्वारा भेजे गए इस नोटिस में पूछा गया है कि तेजस्वी के पास दो अलग-अलग EPIC नंबर आखिर कैसे आए.
नोटिस के अनुसार, तेजस्वी यादव द्वारा जिस EPIC नंबर (RAB2916120) का उल्लेख किया गया है, वह निर्वाचन आयोग के रिकॉर्ड में अधिकृत रूप से जारी नहीं पाया गया है. आयोग ने उनसे संबंधित कार्ड का विवरण और मूल प्रति जल्द से जल्द उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि मामले की जांच पूरी की जा सके.
तेजस्वी ने कहा- मेरा नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया
शनिवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि BLO द्वारा सत्यापन के बावजूद उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल किया— “अब मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?”
प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया पूरा सबूत, EPIC नंबर डालने पर आया NO RECORDS FOUND
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सामने अपना कथित वोटर ID कार्ड दिखाया और उसी EPIC नंबर को आयोग की वेबसाइट पर दर्ज कर दिखाया. स्क्रीन पर “No Records Found” का संदेश आने के बाद उन्होंने सवाल उठाया कि उनके साथ ऐसा क्यों किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि जब उनका ID नहीं बना, तो उनकी पत्नी का कैसे बन सकता है.
NDA नेताओं ने की FIR की मांग
तेजस्वी के पास दो EPIC नंबर होने की बात सामने आने के बाद NDA नेताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने इसे गंभीर चुनावी अपराध बताते हुए FIR दर्ज करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर कोई व्यक्ति दो वोटर कार्ड रखता है, तो यह Representation of the People Act का उल्लंघन है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
Also Read: गैस एजेंसी में घुसे पांच अपराधी, पैसे की मांग पर संचालक को मारी ताबड़तोड़ तीन गोलियां