संवाददाता,पटना
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के जनसुराज, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को चुनाव आयोग ने सिंबल आवंटित कर दिया है. चुनाव आयोग ने बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा की है. इन तीनों दलों के साथ ही कुल आठ राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने सिंबल जारी किया है. यह सभी दल अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की पार्टियों की तरह अपने चुनाव चिह्न (सिंबल) के आधार प्रत्याशियों को मैदान में उतार सकेंगे. इन दलों को यह सिंबल सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवंटित की गयी है. इनके सिंबल पर अब कोई भी दूसरा दल अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान में नहीं उतार सकेगा.उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को गैस सिलेंडर
चुनाव आयोग द्वारा जारी सिंबल आवंटन की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमा) को बिहार की सभी 243 सीटों के लिए गैस सिलिंडर का चुनाव चिह्न दिया गया है. इसी प्रकार से जनसुराज पार्टी को सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्कूल बैग का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.
वीआइपी को मिला नाविक के साथ पाल वाली नौका का चुनाव चिह्न
विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) को आयोग ने नाविक के साथ पाल वाली नौका का चुनाव चिह्न आवंटित किया है. भारतीय सार्थक पार्टी को कैंची तो लोहिया जनता दल को बाल्टी का चुनाव चिह्न मिला है. जनसहमति पार्टी को लेडी पर्स, भारतीय जनता समाजसेवी को बांसुरी और राष्ट्रीय समाजवादी लोक अधिकार पार्टी को रिंग चुनाव चिह्न आवंटित हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है