संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की ओर से कैबिनेट इलेक्शन का आयोजन होता है. इस इलेक्शन का मकसद कॉलेज में होने वाली एक्टिवटी और इसके क्रियान्वयन में योगदान देना है. पिछले साल 24 अगस्त को इसका आयोजन किया गया था. इस बार 27 को इलेक्शन को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है. 21 को छात्राओं को चुनाव को लेकर ओरिएंटेशन दिया जायेगा. इसके बाद छात्राएं नॉमिनेशन फॉर्म भर कर जमा करेंगी. चयनित छात्राएं 23 से 25 अगस्त तक अपने पद को लेकर प्रचार प्रसार करेंगी. एक दिन का रेस्ट और फिर इलेक्शन का आयोजन होगा. इस इलेक्शन में सेकेंड इयर की छात्राएं भाग लेती हैं, जिसमें 13 पदों के लिए इलेक्शन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है