संवाददाता,पटना
विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान अपने अनुभव से पूरे विपक्षी सदस्यों को निरूत्तरित कर दिया. विधानसभा के वेल में पहुंचकर राजद, कांग्रेस, माले और एआइएमआइएम के सदस्य आसन की बात अनसुनी कर सिर्फ हंगामा करते रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने उनको अपनी सीट पर लौटने का अनुरोध किया. कहा कि अभी चुनाव में नारा लगाना पड़ेगा. अभी हंगामा करने से गला बैठ जायेगा. आप अच्छे लोग हैं काला कपड़ा क्यों पहन कर आये हैं. सदन में कुर्सी पलटने पर कहा कि यह व्यवहार उचित नहीं है. इस अनुरोध पर भी विपक्ष के सदस्य नहीं माने तो उन्होंने पूरे विपक्ष को सीधे तौर पर कहा कि वे एक व्यक्ति को प्रश्नकाल में बोलने का अवसर दे रहे हैं, शर्त है कि सभी सदस्य अपनी सीट पर बैठ जाये. हंगामा करनेवाले सदस्य इस पर कुछ नहीं बोल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है