24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य में बिजली की मांग निरंतर बढ़ रही है. जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी टीम उत्पादन, संचरण एवं वितरण पर निरंतर काम कर रही है.

Electricity in Bihar: पटना. बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बिहार में रिकॉर्ड बिजली की खपत हो रही है. मंगलवार की रात 10 बजे के बाद बिहार में 8303 मेगावाट बिजली की खपत हुई, जो अब तक का रिकॉर्ड है. पिछले साल 23 सितम्बर को हुई रिकॉर्ड बिजली खपत 8005 से यह 298 मेगावाट अधिक है. देर रात तक इसमें और वृद्धि की उम्मीद है. इस साल जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है, 9 हजार मेगावाट का आंकड़ा पार होने की संभावना है.

बिजली के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि

बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार अब तक की सबसे अधिक मांग को पूरा कर बिहार ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में बिहार में बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऊर्जा विभाग एवं बिजली कंपनियां प्रतिबद्ध हैं. विद्युत आपूर्ति की अधिकतम मांग में निरंतर वृद्धि राज्य में सर्वांगीण एवं समावेशी विकास का द्योतक है.

बिहार रच रहा निरंतर नया इतिहास

बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि यही कारण है कि बिहार बिजली की आपूर्ति और मांग के क्षेत्र में निरंतर नया इतिहास रच रहा है. दोनों विद्युत वितरण कंपनियों- नॉर्थ और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड विद्युत आपूर्ति की अधिकतम मांगों को पूरा किया. वर्ष 2005 में अधिकतम मांग 700 मेगावाट थी जो वर्तमान में बढ़कर 8303 मेगावाट हो गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में बिहार के लोगों को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है जिस मद में इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा 15,995 करोड़ की सब्सिडी दी गई है.

पड़ोसी राज्यों से सस्ती बिहार की बिजली

बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में बिजली पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश और बंगाल की तुलना में सस्ती है. सस्ती बिजली मिलने के कारण भी राज्य के सर्वांगीण विकास की दर बढ़ी है एवं विद्युत की मांग में लगातार वृद्धि भी हो रही है. बिहार ने बिजली क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं. 2005 में जहां बिहार में केवल 17 लाख उपभोक्ता थे, वह अब बढ़कर 2 करोड़ 13 लाख से अधिक हो गए हैं. प्रति व्यक्ति बिजली खपत उस समय मात्र 70 यूनिट थी. अब बढ़कर 360 यूनिट हो गई है. शहरी क्षेत्रों में 23-24 घंटे तथ 23-24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 21-22 घंटे बिजली दी जा रही है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel