24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exclusive: बिहार के डाकघरों में 580 आधर सेंटर, लेकिन 365 सेंटर बंद, देखें एक नजर…

Exclusive: बिहार के डाकघरों में 580 आधर सेंटर है, लेकिन 365 सेंटर बंद है. सिवान डिवीजन में 33 डाकघर में आधार सेंटर है, लेकिन इनमें केवल तीन सेंटर ही काम कर रहा है.

Exclusive: सुबोध कुमार नंदन/पटना. डाक विभाग (बिहार सर्किल) के 580 डाकघरों में आधार सेंटर हैं, लेकिन केवल 215 सेंटर ही संचालित हैं. शेष 365 आधार सेंटर विभिन्न कारणों से पिछले छह माह से बंद पड़े हैं. इसके कारण हर दिन हजारों लोगों को आधार सेंटर से निराश होकर लौटना पड़ रहा है. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिवान डिवीजन में 33 डाकघर में आधार सेंटर है, लेकिन इनमें केवल तीन सेंटर ही काम कर रहा है. जबकि 30 बंद पड़ा है. आधार सेंटर पिछले छह माह से बंद पड़ा है. सारण डिवीजन में 43 आधार सेंटर है. इनमें केवल 13 संचालित है. इस तरह 30 आधार सेंटर बंद है. इसके कारण हर दिन सैकड़ों लोगों को निराश हो कर लौटना पड़ रहा है. वहीं भोजपुर डिवीजन के 39 डाकघर में आधार सेंटर है. इनमें से केवल सात ही आधार सेंटर काम कर रहा है. यानी 32 आधार सेंटर बंद है. इतना ही नहीं पटना डिवीजन में कुल 41 डाकघरों में आधार सेंटर है. इनमें से 19 आधार सेंटर पर ही आधार बनने या अपडेट होने का काम हो रहा है. शेष 22 पिछले चार माह से बंद पड़ा है.

भागलपुर में 32 में से दस सेंटर पर ही हो रहा काम

भागलपुर में 32 में से दस सेंटर पर ही आधार संबंधित काम हो रहा है. इस्ट चंपारण में 31 आधार सेंटर हैं, लेकिन महज दस काम कर रहा है. बाकी 20 बंद पड़े है. वहीं सहरसा में 24 सेंटर है. इसमें से 18 सेंटर पर काम हो रहा है. छह बंद पड़े है. पटना साहिब में 21 आधार सेंटर है. पांच सेंटर पर काम हो रहा है, जबकि 16 कई माह से बंद पड़े हैं. नालंदा के 20 डाकघरों में आधार सेंटर है. इनमें से आठ पर ही आधार संबंधित काम हो रहा है, जबकि 12 बंद पड़े है. इसके अलावा समस्तीपुर में 20 सेंटर है, लेकिन केवल सात पर काम हो रहा है. बेगूसराय डिवीजन में 27 डाकघरों में आधार सेंटर खुले है, लेकिन केवल 9 पर ही आम लोगों का काम हो रहा है.

तकनीकी कारणों से बंद है सेंटर

डाक विभाग के अनुसार अधिकांश आधार सेंटर तकनीकी कारणों से बंद हैं, इनमें यूजर आईडी नंबर को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से बंद कर दिया गया है. नये रजिस्ट्रेशन में वक्त लग रहा है. परीक्षा के लिए यूआईडीएआई की ओर से स्लॉट नहीं दिया जा रहा है. इसके कारण कई आधार सेंटर संचालित नहीं हो पा रहा है.

बिहार सर्किल डाक विभाग मुख्यालय के डाक निदेशक पवन कुमार ने बताया कि डाक विभाग की ओर से बंद पड़े आधार सेंटर को चालू करने का कोशिश किया जा रहा है. इसके लिए पिछले छह माह से यूआईडीएआई के वरीय अधिकारियों से लगातार संपर्क में है. इसे लेकर कई बार बैठक भी हो चुकी है, लेकिन यूआईडीएआई इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे हर दिन हजारों लोगों को परेशानी हो रही है. सबसे अधिक पेरशानी बच्चों को हो रहा है.

Also Read: Bihar News: एमआईटी के होनहार छात्र बनायेंगे आधुनिक शौचालय के डिजाइन, निगम आयुक्त ने प्राचार्य को लिखा पत्र

देखें एक नजर…

डिवीजनआधार केंद्रसंचालितबंद
औरंगाबाद170908
भोजपुर390732
गया191207
पटना411922
पटना साहिब210516
पटना जीपीओ440
रोहतास1688
वैशाली240717
बेगूसराय270918
भागलपुर321022
कटिहार190910
मुंगेर171007
नालंदा200812
नवादा140311
पूर्णिया241311
सहरसा24186
मधुबनी180414
मुजफ्फरपुर260719
दरभंगा231013
इस्ट चंपारण311120
समस्तीपुर200713
सारण431330
सीतामढ़ी160511
सीवान330330
वेस्ट चंपारण120408
कुल580215365
Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel