24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exclusive Interview: राजद की कमान थामते ही मंगनी लाल ने सेट किया जीत का फॉर्मूला, तेजस्वी को सीएम बनाने का यह है प्लान…

Exclusive Interview: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में बड़ा बदलाव हुआ. मंगनी लाल मंडल निर्विरोध पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए. प्रदेश अध्यक्ष की कमान थामते ही प्रभात खबर के संवाददाता राजदेव पांडेय ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने चुनाव में जीत के फॉर्मूले के बारे में बताया.

राजदेव पाण्डेय/ Exclusive Interview: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल मची हुई है. इस बीच बिहार आरजेडी में बड़ा बदलाव देखने के लिए मिला. दरअसल, पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को बनाया गया. जिसके बाद मंगनी लाल मंडल को खूब बधाईयां दी जा रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उन्हें बधाई दी और अपने हाथों से मिठाई खिलाया. इस बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालते ही मंगनी लाल फुल एक्शन में आ गए हैं. इसी के साथ उन्होंने पार्टी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा दावा भी कर दिया है.

एनडीए पर जमकर साधा निशाना

दरअसल, प्रभात खबर के संवाददाता राजदेव पांडेय ने राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल से खास बातचीत की. इस दौरान राजद में उनकी नई भूमिका से जुड़े सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, “एनडीए ने अति पिछड़ी जातियों के साथ धोखा किया है. लिहाजा 36 प्रतिशत अति पिछड़ी जातियों का एनडीए से मोहभंग हो चुका है. पार्टी का पूरा प्रयास होगा कि, उन्हें राजद की तरफ लामबंद किया जाये. इसमें हम सफल रहेंगे.” आगे यह भी कहा कि, “अति पिछड़ों के 15 प्रतिशत वोट पाकर भी हम सरकार बना लेंगे. इस बार महागठबंधन प्रदेश में आराम से सरकार बना लेगा. अति पिछड़ों का सम्मान बहाल होना चाहिए. पिछले बीस सालों में उन्हें छला गया है. उनमें सम्मान और राजनीतिक हक की भूख पैदा करनी है.”

राजद और तेजस्वी को लेकर बड़ा दावा

बता दें कि, इस दौरान मंगली लाल यादव ने आरजेडी और तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा दावा भी किया. कहा कि, “राजद आज भी सबसे बड़ी पार्टी है. उसके पास किसी अन्य दल की तुलना में सबसे अधिक जनाधार है.” उन्होंने कहा कि, “जनता बदलाव का मूड बना चुकी है. इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.”. मंगनी लाल इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने यह भी बताया कि, “अति पिछड़ों को राजनीतिक नेतृत्व कर्पूरी ठाकुर ने दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उस कार्य को और गति दी है. यह संयोग है कि, लालू प्रसाद हमारे नेता भी हैं और साथी भी हैं. हम लोग समाजवादी हैं. साथ में लंबे समय तक काम किया है. फिर कर रहे हैं और संगठन की मजबूती के लिए काम किये जायेंगे.” इस तरह से मंगनी लाल मंडल ने अपनी बातों को रखा.

अति पिछड़ी जातियों के बीच लोकप्रिय राजनेता

बता दें कि, राजद के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल अति पिछड़ी जातियों के बीच लोकप्रिय राजनेता है. वे धुर समाजवादी और जमीन से जुड़े खांटी नेता हैं. जननायक कर्पूरी ठाकुर उनके जेहन में हैं. राजद आलाकमान ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालते ही मंगनी लाल मंडल पूरी तरह से एक्टिव हो गए हैं. साथ ही चुनाव से पहले दावे भी कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि, मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष की कमान देने के बाद चुनाव में आरजेडी को कितना फायदा मिल पाता है.

Also Read: Bihar Politics: बिहार बीजेपी ने तैयार किया “इलेक्शन वॉर रूम”, बूथ लेवल पर जुटाई जा रही जानकारी

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel