Expressway In Bihar: साल 2025 में बिहार के लोगों को सरकार एक के बाद एक कई तोहफे दे रही है. इस बीच एक और बड़ी सौगात जल्द ही मिलने वाली है. दरअसल, सिक्स लेन वाले पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां अब जल्द ही सरपट दौड़ेंगी. दरअसल, इसके निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल गई है. जिसके बाद पटना से पूर्णिया के बीच आवागमन सुगम होने वाला है. वहीं, बिहार सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि, इसी साल इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक
इसे लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अनुरोध पर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित विभागों की बैठक हुई, जिसमें निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई. इतना ही नहीं, परियोजना मंजूर करने के साथ ही बिहार ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि, वह जल्द इसकी निविदा प्रकाशित करे ताकि इस साल निर्माण कार्य शुरू किया जा सके.
वित्त मंत्रालय के पास भेजी गई परियोजना
अधिकारियों की माने तो, अगर 500 करोड़ से अधिक की परियोजना होती है तो वह नेशनल प्लानिंग ग्रुप के पास जाती है. एनपीजी ने एनएचएआई को कहा था कि, वह इस सड़क परियोजना की मंजूरी बिहार सरकार से प्राप्त करे. इसी के मद्देनजर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक की गई और परियोजना को मंजूर कर लिया गया. जिसके बाद अब एनपीजी इस परियोजना की वित्तीय मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेज देगा. वहीं, अब उम्मीद जताई जा रही है कि, वित्त मंत्रालय की पीपीपीएसी कमेटी की ओर से इस परियोजना की मंजूरी 15 दिनों में मिल सकती है.
भारतमाला परियोजना-दो के तहत होगा निर्माण
जानकारी के मुताबिक, पीपीपीएसी के तहत इस परियोजना का निर्माण हैम मोड में किया जाएगा. जिसका मतलब यह है कि, निर्माण एजेंसी 60 प्रतिशत राशि खर्च करेगी और 40 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार वहन करेगी. बता दें कि, निर्माण एजेंसी को टोल प्लाजा से पैसे की भरपाई की जाएगी. वहीं, करीब 15 सालों तक एक्सप्रेसवे के रख-रखाव का ध्यान एजेंसी ही रखेगी. गौर करने वाली बात यह है कि, भारतमाला परियोजना-दो के तहत इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने वाला है.
इन जिलों से होकर गुजरेगा
जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना में 20 बड़े पुल, 130 छोटे पुल, 11 आरओबी, 19 इंटरचेंज और 309 वीयूपी बनेगा. इसके अलावा यह भी बता दें कि, वैशाली जिले के सराय टोल प्लाजा के पास एनएच 22 के मीरनगर अराजी गांव से इस एक्प्रेसवे की शुरूआत होगी. जो कि, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा और मधेपुरा होते हुए पूर्णिया में एनएच 27 के चांद भठ्ठी के पास हंसदाह में खत्म होगा. इसके बनने से समय की काफी बचत होगी. लोग सिर्फ 3 घंटे में ही यात्रा पूरी कर सकेंगे.
दिल्ली आने-जाने में आसानी
इसके अलावा दिघावारा से शेरपुर के बीच बनने वाले पुल से इसकी कनेक्टिविटी बिहटा एयरपोर्ट से होगी. जिसके बाद दरभंगा-पूर्णिया एयरपोर्ट से भी जुड़ाव हो जाएगा. साथ ही पटना रिंग रोड का हिस्सा रहे दिघवारा को इस एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. जिससे लोग दिघवारा होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली आसानी से आना-जाना कर सकेंगे. इस तरह से देखा जा सकता है कि, लोगों को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, पटना में बरसेंगे बादल