संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग के सहयोग से इको टास्क फोर्स ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने के लिए एक फेस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों से 54 समूहों (108 छात्राओं) ने भाग लिया. निर्णायक मंडल में डॉ उर्वशी सिन्हा, गीतांजलि चौधरी और सिस्टर लवीना एसी थीं. यह सारा आयोजन डॉ शोभा श्रीवास्तव की देखरेख में सुचारू रूप से संपन्न हुआ. कार्यक्रम का समन्वय प्राणि विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक और इको टास्क फोर्स के सचिव डॉ सुमित रंजन ने किया. प्रतियोगिता में पहला स्थान सिनी रोज और जानवी कुमारी (सेमेस्टर-थ्री इतिहास विभाग), दूसरा स्थान कुमारी सिमरन और अनु (सेमेस्टर वन, स्नातकोत्तर प्राणि विज्ञान विभाग), तीसरा स्थान जागृति और पल्लवी (सेमेस्टर फाइव गणित विभाग) और सांत्वना पुरस्कार आरिफा और अंशु ( सेमेस्टर एक, स्नातकोत्तर प्राणि विज्ञान विभाग) को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है