संवाददाता, पटना चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआइएमपी) में संकाय विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का आयोजन किया गया. पांच दिवसीय इस कार्यशाला में देशभर के 13 से अधिक कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को वित्तीय आंकड़ों के विश्लेषण में प्रयुक्त एडवांस्ड इकोनोमेट्रिक टूल्स से प्रशिक्षित करना था. कार्यक्रम का उद्घाटन सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो रंजीत तिवारी और प्रो संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन सत्र में निदेशक डॉ राणा सिंह ने इकोनोमेट्रिक टूल्स की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसे शिक्षण और शोध में आवश्यक बताया. एफडीपी के पहले दिन प्रो तरुण सोनी (एफएसएम, नयी दिल्ली) ने सीएलआरएम CLRM और एआरआइएमए मॉडल पर व्याख्यान दिया. दूसरे दिन प्रो रंजीत तिवारी ने पैनल डेटा (फिक्स्ड और रैंडम इफेक्ट्स) की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया. तीसरे दिन प्रो संतोष कुमार व प्रो अंकित शर्मा ने वीएआर मॉडल और इम्पल्स रिस्पॉन्स फंक्शन पर चर्चा की, जबकि चौथे दिन प्रो अंकित शर्मा ने वेक्टर एरर करेक्शन मॉडल की व्याख्या की. अंतिम दिन प्रो तरुण सोनी ने समापन कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्रो संतोष कुमार ने सभी प्रतिभागियों और वक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया. प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी, व्यावहारिक और ज्ञानवर्धक बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है