Patna News: पटना शहर की सड़कों पर एक सफेद कार में घूमता शख्स वर्दी पहनकर खुद को दरोगा बताता था. कोई उसे देखकर शक भी नहीं करता, लेकिन असलियत चौंकाने वाली थी. यह शख्स दरअसल छपरा का रहने वाला रवि किशन है, जो पुलिस की वर्दी की आड़ में शराब तस्करी करता था. लोगों को डराकर वह आसानी से अपने काम को अंजाम दे रहा था, लेकिन उसकी ये चालाकी ज्यादा दिन नहीं चल पाई।
नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास पकड़ा गया फर्जी दरोगा
उत्पाद एवं मध्य निषेध की टीम को गुप्त सुचना मिली की एक सफेद रंग की कार से शराब की अवैध सप्लाई की जा रही है. सुचना मिलते ही टीम ने पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास घेराबंदी कर कार को रोका. तलाशी लेने पर कार से 199 लीटर विदेशी शराब मिली. कार में बैठा वर्दीधारी शख्स खुद को दरोगा बता रहा था, लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली.
पहले भी जा चूका है जेल, ड्राईवर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार शख्स कोई असली पुलिसकर्मी नहीं बल्कि एक फर्जी दरोगा है. उसका नाम रवि किशन है और वह पहले भी भोजपुर में शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. उसके साथ कार चला रहा शख्स रौशन कुमार मनेर का रहने वाला है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है. विभाग ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी पटना पुलिस को भी दे दी है.
Also Read: बिहार में कितना घटा बढ़ा पेट्रोल-डीजल का रेट, जानने के लिए यहां करे क्लिक
फर्जी वर्दी और असली साजिश – गहरी जांच में जुटी टीम
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह तस्करी कुम्हरार इलाके में होने वाली थी. गुप्त सूचना पर टीम ने समय रहते कार्रवाई की और एक बड़ी साजिश को बेनकाब कर दिया. विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि इस फर्जी दरोगा के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और कहां-कहां वह पहले शराब की तस्करी कर चुका है.
रिपोर्ट- सुमेधा श्री