22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fake SIM: बिहार में दो लाख के करीब फर्जी सिम, पकड़े जाने पर अब लगेगा 50 लाख जुर्माना

Fake SIM: गलत दस्तावेज देकर सिम लेने वालों की संख्या 1.86 लाख से अधिक है. इनमें जियाे के 73 हजार, भारती एयरटेल के 55 हजार, बोडाफोन के 30 हजार और बीएसएनएल के 27 हजार मोबाइल उपभोक्ता शामिल हैं.

Fake SIM: पटना, सुबोध कुमार नंदन. बिहार में नौ से अधिक सिम रखने वाले मोबाइल उपभोक्ताओं के सभी नंबर बंद कर दिये जायेंगे. ऐसे 27.14 लाख मोबाइल नंबर पहचान किये गये हैं. अगर कोई इससे अधिक सिम खरीदता है, तो जुर्माना लगेगा. यही नहीं, गलत तरीकों यानी गलत दस्तावेज से सिम लेने पर तीन साल जेल और 50 लाख तक का जुर्माना लगेगा. टेलीकॉम एक्ट 2023 लागू होने के बाद यह मामले प्रकाश में आया है. दूरसंचार विभाग ने ये नंबर पहचान किये हैं.

किसी भी समय बंद हो सकता है सिम

विभाग ने तत्काल मोबाइल उपभोक्ताओं को जानकारी देकर नौ सिम चयन करने का विकल्प दिया है. अगर ग्राहक इसकी जानकारी नहीं देंगे, तो दूरसंचार विभाग नौ सिम के बाद किसी भी समय बाकी सिम को बंद कर देगा. साइबर जालसाजी पर लगाम लगाने के लिए दूरसंचार विभाग यह कार्रवाई करने जा रहा है. इतना ही नहीं, गलत दस्तावेज देकर सिम लेने वालों की संख्या 1.86 लाख से अधिक है. इनमें जियाे के 73 हजार, भारती एयरटेल के 55 हजार, बोडाफोन के 30 हजार और बीएसएनएल के 27 हजार मोबाइल उपभोक्ता शामिल हैं. इस पर लगातार कार्रवाई हो रही है.

पहले नहीं थी सीमा

पहले सिम रखने के लिए कोई संख्या निर्धारित नहीं थी.धीरे-धीरे इसका फायदा साइबर जालसाज उठाने लगे. एक ही व्यक्ति के नाम पर कई सिम लेकर साइबर ठगी में उसका इस्तेमाल किया जाने लगा. इसे देखते हुए सरकार ने सिम की संख्या निर्धारित कर दी है. नार्थ इस्ट और सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में एक उपभोक्ता 6 सिम करने की सीमा है. शेष राज्य के लोग 9 सिम तक रखने का प्रावधान है.

चक्षु पोर्टल पर जाकर करायें रिपोर्ट दर्ज

इस संबंध में दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक बाबू राम कहते हैं, “आने वाले कुछ माह में बिहार के 27 लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को बंद किया जायेगा, क्योंकि फ्रॉड इन सिम के जरिये लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. अगर आपको लगे कि हम ठगी के शिकार हो गये हैं, तो तत्काल 1930 के साथ चक्षु पोर्टल पर जाकर रिपोर्ट दर्ज अवश्य कराएं. बिहार में हर दिन लगभग 80 से अधिक जालसाजी की रिपोर्ट चक्षु पर की जा रही है.”

एक नजर में दूरसंचार विभाग के पास आयी शिकायत

एमएस और कॉल के जरिये ठगने का प्रयास

कुल शिकायत – 12 522
समाधान- 2637
पेंडिग- 9885

वाट्सएप के माध्यम ठगने का प्रयास

शिकार- 3024
समाधान (सिम बंद) – 365
पेंडिग – 2659

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel