Bihar News: पटना से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSTM) जाने वाली सुविधा एक्सप्रेस (82355) में बुधवार को एक फर्जी TTE पकड़ा गया. वह वर्दी पहनकर यात्रियों की टिकट चेकिंग कर रहा था और अवैध वसूली कर रहा था. शक होने पर असली TTE ने उसे पकड़ लिया और रेल पुलिस को सौंप दिया.
यात्रियों को बना रहा था शिकार, असली TTE को हुआ शक
ट्रेन के कोच नंबर-5 में जब असली TTE सुनील कुमार ने देखा कि एक अनजान व्यक्ति वर्दी में टिकट चेक कर रहा है, तो उन्होंने उससे पूछताछ की. उसने अपना नाम संकल्प स्वामी बताया और दानापुर मंडल का फर्जी आईडी कार्ड दिखाया. लेकिन जब गहराई से पूछताछ की गई तो उसकी असलियत सामने आ गई.
MBA पास युवक कर रहा था रेलवे में ठगी
जांच में पता चला कि आरोपी बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला मृत्युंजय है. उसके पास MBA की डिग्री है, लेकिन उसने रेलवे में नौकरी न मिलने के कारण फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों को ठगने का रास्ता चुना. रेलवे अधिकारियों को संदेह है कि आरोपी ने कुंभ मेले के दौरान कई ट्रेनों में फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से अवैध वसूली की है. उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड, टीटीई वर्दी, जुर्माने की रसीदें और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम
RPF ने हिरासत में लिया, जांच जारी
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने आरोपी को दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर पकड़कर पूछताछ की और फिर राजकीय रेल पुलिस (GRP) को सौंप दिया. अब इस बात की जांच हो रही है कि क्या वह अकेले काम कर रहा था या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है.