Vivekanand Singh Passes Away: बिहार के प्रसिद्ध पहलवान विवेकानंद सिंह का 2 अप्रैल की देर रात पटना के आरोग्य अस्पताल में निधन हो गया. 27 मार्च को हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. उनके निधन से खेल जगत और उनके प्रशंसकों में गहरा शोक व्याप्त है.
‘बिहार केसरी’ का सफर और उपलब्धियां
विवेकानंद सिंह बिहार के दिग्गज पहलवानों में से एक थे. अपनी कुश्ती प्रतिभा के दम पर उन्होंने राज्य और देश में पहचान बनाई और ‘बिहार केसरी’ की उपाधि से सम्मानित किए गए. उन्होंने अपने कुश्ती करियर में कई प्रतिष्ठित मुकाबले जीते और बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया.
गांव में अंतिम विदाई, खेल जगत ने जताया शोक
पहलवान विवेकानंद सिंह के पार्थिव शरीर को आज 3 अप्रैल को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर राज्य के खेल और सामाजिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
गंगा तट पर होगा अंतिम संस्कार
राजद एमएलसी कार्तिक कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि उनका अंतिम संस्कार 3 अप्रैल की सुबह 9 बजे बाढ़ के नदावा गंगा तट पर किया जाएगा. उन्होंने सभी लोगों से अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि देने की अपील की.
राजनीति से भी था गहरा नाता
विवेकानंद सिंह मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के भाई थे, जिससे उनका राजनीति से भी गहरा नाता रहा. खेल जगत से इतर वे सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे. उनके निधन से बिहार ने एक महान खिलाड़ी और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को खो दिया है.