24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना लॉ कॉलेज में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

पटना लॉ कॉलेज के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के विदाई के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

संवाददाता, पटना पटना लॉ कॉलेज के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के विदाई के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जूनियर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया. मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो योगेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि आप जहां भी जाएं या रहें, कॉलेज का नाम रौशन करें और इस कॉलेज के इतिहास व गरिमा को धूमिल नहीं होने दें. उन्होंने सभी स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सहायक प्राध्यापक वीरेंद्र पासवान ने कहा कि लॉ कॉलेज कि प्राचीन इतिहास को जानने की जरूरत है. इस महाविद्यालय से देश के दो मुख्य न्यायधीश, सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट में अनगिनत न्यायाधीश बने हैं. समारोह में सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को छात्रों द्वारा अंगवस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया गया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. छात्रा रीना कुमारी, अजीत गुर्जर, भोला, नेहा, आयशा मजाज, संजना सुमन, शेखर एवं रूपेश द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गयी. मंच का संचालन अमन और अनन्य ने किया. मौके पर डॉ सुरुचि, डॉ रुचि सिंह, सौरभ, सतीश कुमार, डॉ वीरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, डॉ कमरे आलम मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel