पटना: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने सत्र 2025-26 के लिए आइआइटी, एनआइटी और अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांचवें राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार वेबसाइट josaa.nic.in. पर जाकर सीट आवंटन रिजल्ट देख सकते हैं. काउंसेलिंग कार्यक्रम के अनुसार, स्टूडेंट्स 14 जुलाई तक आवंटित कॉलेजों में ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड करना और उम्मीदवारों द्वारा प्रश्नों के उत्तर देना शामिल होगा. प्रश्नों के उत्तर देने की अंतिम तिथि केवल 14 जुलाई है. सीट वापसी की प्रक्रिया जारी है. अभ्यर्थी 14 जुलाई तक अपनी सीट वापस ले सकेंगे या काउंसेलिंग प्रक्रिया से बाहर निकल सकते हैं. आवंटित कॉलेजों में ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में शुल्क भुगतान, दस्तावेज अपलोड करना और उम्मीदवारों द्वारा प्रश्नों के उत्तर देना शामिल होगा. प्रश्नों के उत्तर देने की अंतिम तिथि केवल 14 जुलाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है