23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : शॉर्ट सर्किट से होटल मेफेयर में लगी भीषण आग, तीन लोग खिड़की तोड़ कूदे, हालत गंभीर

डाकबंगला स्थित होटल मेफेयर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. तीन लोगों ने होटल की खिड़की तोड़ कर सीधे दूसरे तल्ले से नीचे छलांग लगा दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

संवाददाता, पटना : कोतवाली थाने के डाकबंगला स्थित होटल मेफेयर में रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. उस समय होटल में सभी सो रहे थे. अचानक लगी आग की खबर फैलते ही होटल में अफरा-तफरी मच गयी. लोग व स्टाफ बाहर निकलने के लिए सीढ़ी की ओर भागने लगे. कई लोग बाहर निकल गये, वहीं तीन लोगों ने होटल की खिड़की तोड़ कर सीधे दूसरे तल्ले से नीचे छलांग लगा दी. इसके कारण तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आग की सूचना मिलते ही मौके कोतवाली और गांधी मैदान थाने की पुलिस के साथ दमकल की 25 गाड़ियां पहुंचीं. हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिये 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया. वहीं, बाकी लोग पहले ही बाहर निकल गये. होटल में 20 से अधिक लोग थे. कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पांच लोगों को रेस्क्यू करके पीएमसीएच भेजा गया है. एक व्यक्ति को गंभीर रूप से कमर में चोट आयी है. उन्होंने होटल के कमरे से छलांग लगा दी थी. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

थानेदार व अग्निशमन कर्मी कर रहे थे रेस्क्यू, अचानक से कूदने लगे लोग

थानेदार राजन कुमार ने बताया कि गश्ती गाड़ी डाकबंगला के पास थी. इसी दौरान देखा कि होटल मेफेयर में आग की लपटें उठ रही हैं. वहां पहुंचा तो अफरा-तफरी मची हुई है. इस दौरान एडिशनल एसएचओ ज्योति बसु, एसआइ परवीर भी मौजूद थे. लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कोतवाली कृष्ण मुरारी प्रसाद भी मौजूद थे. अंदर फंसे सभी लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू कर ही रहे थे कि अचानक से खिड़की तोड़ कर लोग कूदने लगे. इसके कारण कई लोगों को गंभीर चोट आयी है.

जूते के शोरूम को भी नुकसान

आग से होटल के नीचे जूते के शोरूम में महंगे जूते जल गये. वहीं, पास में टाइटन का शोरूम व अन्य दुकानें भी थीं. उन्हें भी आंशिक नुकसान हुआ है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने बताया कि लपटें इतनी तेज थीं कि पास वाली बिल्डिंग भी खाली करानी पड़ी.

कमरे से निकलो…आग लग गयी है …

होटल कर्मी नवनाथ मिश्रा ने बताया कि मीटर रूम नीचे है. वहीं से आग लगी थी. 15-10 लोग फंसे थे. आग फ्रंट से लगी थी, तो कुछ लोगों ने खिड़की से छलांग लगा दी. होटल में कुल 15 कमरे हैं. उन्होंने बताया कि आग को देख कर दिमाग काम नहीं कर रहा था. बस मैंने चिल्लाना शुरू कर दिया कि कमरे से निकलो…आग लग गयी है. सभी बाहर जाओ. कुछ लोग तो निकल गये और कुछ ने खिड़की तोड़ बाहर छलांग लगा दी.

होटल में केवल एक सीढ़ी

जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण बिजली पैनल में शार्ट सर्किट लग रहा है. जांच में होटल में सुरक्षा मानकों की गंभीर खामियां सामने आयीं. होटल में एक ही सीढ़ी थी, जो आगे की ओर निकलती थी, जिससे आपात स्थिति में निकलने में भारी दिक्कत हुई. होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है और सुरक्षा मानकों की जांच के आदेश दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel