22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दमकल की क्यूआरटी की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

कोतवाली थाने के इनकम टैक्स चौराहे पर गुरुवार की दोपहर फायर बिग्रेड की क्यूआरटी की टाटा सूमो में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी.

संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के इनकम टैक्स चौराहे पर गुरुवार की दोपहर फायर बिग्रेड की क्यूआरटी की टाटा सूमो में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगते ही चौराहे पर अफरा-तफरी मच गयी. चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत चारों ओर से वाहनों के आवागमन को रोक दिया. वहीं वहां से गुजर रहे लोग भी सड़क किनारे गाड़ी लगाकर उतर गये. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना व अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच गयी. इस दौरान दमकल की गाड़ी भी जाम में फंस गयी. हालांकि, रॉन्ग साइड से दमकल को लाया गया और आग पर काबू पाया गया. धुआं देने के बाद साइड करने का भी मौका नहीं मिला : तेज धूप और ट्रैफिक के बीच धू-धू कर जलती गाड़ी को देख सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गयी. गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर ने सूझबूझ दिखायी और गाड़ी में लदे जरूरी सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया. घटना के बाद कुछ ही देर में इनकम टैक्स गोलंबर पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग गाड़ी से उतर कर मंजर देखने लगे. कई राहगीर मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आये. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना के बाद पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीम ने चौराहे पर ट्रैफिक को कंट्रोल किया. आम लोग व पुलिसकर्मियों ने जले चुके वाहन को ठेल कर साइड किया, जिसके बाद आवागमन फिर से शुरू हुआ. आग कैसे लगी फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम इसकी जांच कर रहे हैं हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. टाटा सूमो में अग्निशमन यंत्रों को लेकर चालक विकास भवन जा रहा था, जहां मॉकड्रिल करना था. हालांकि, चालक ने सूझबूझ से काम लिया और अग्निशमन यंत्रों को सूमो में आग लगते ही उतार लिया था. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज नट ने कहा कि हमारी क्यूआरटी की टीम विकास भवन में मॉकड्रिल करने जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel