प्रतिनिधि, पटना सिटी : बहादुरपुर थाने के श्याम मंदिर के पास स्थित सिद्धनाथ अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 304 में सोमवार की दोपहर लगभग ढाई बजे आग लग गयी. इससे अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान आग की लपटों को देख कर फ्लैट में रहने वाले लोग बाहर निकल आये. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन की 17 गाड़ियां पहुंचीं. साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम और बहादुरपुर थाना पुलिस भी पहुंची. फायर कर्मियों ने फ्लैट में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसमें चार-पांच महिलाएं थीं, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया. फ्लैट में महेश तुल्स्यान रहते हैं. इधर आसपास के लोग भी गैस सिलिंडर और अन्य सामानों के साथ फ्लैट बाहर निकल आये. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने बताया कि तीसरी मंजिल पर फ्लैट नंबर 304 से अचानक धुआं निकलने लगा. तेज धुआं के बीच देखते-ही-देखते आग की लपटें निकलने लगीं. इससे अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग फ्लैट से बाहर निकलने लगे. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आग लगने से अलमारी, पलंग, कुर्सी, सोफा, फ्रिज, एसी व अन्य घरेलू सामान जल गये. नुकसान कितना का हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि तीन चार अन्य फ्लैट को भी आंशिक नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड ने लोगों को सुरक्षित निकाला फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि पटना सिटी, कंकडबाग, लोदीपुर से 17 दमकल गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. उसके अनुसार आसपास के फ्लैट को नुकसान नहीं पहुंचा है. सभी सुरक्षित हैं. जिस फ्लैट में आग लगी, वहां घरेलू सामान जल गये हैं. बहादुरपुर थाना प्रभारी संजय शंकर ने बताया कि फायर ब्रिगेड की यूनिट के सहयोग से आग आग पर काबू पा लिया गया है. फ्लैट से लोगों को सुरिक्षत निकाल लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है