Firing In Patna: बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां आज सुबह-सुबह अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस को लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में सुबह-सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह पूरी घटना राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल की है.
गोलियों की गूंज से मचा हड़कंप
युवक की पहचान चंदन के रूप में हुई है. इस पूरे मामले को आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, यह घटना आज अहले सुबह की बताई जा रही है. तो वहीं, अचानक गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा. आस-पास के लोग भय के साए में आ गए हैं. लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. जिसके बाद बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच में जुट गई है.
एएसपी ने दी घटना की जानकारी
इधर, घटना को लेकर पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि, आज सुबह-सुबह बहादुरपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि लगभग 3.30 बजे से 4 बजे के बीच सैदपुर हॉस्टल में एक युवक पर फायरिंग की गई है. थानाध्यक्ष और उनकी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि चंदन नाम का एक व्यक्ति है जिसे आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर आगे कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: Indian Railways: रेलवे ने लगाया 7 घंटे मेगा ब्लॉक, पटना-दुमका एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित