22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर पार्क में फायरिंग

कंकड़बाग थाने के पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर में स्थित पार्क के अंदर में शनिवार की शाम करीब सात बजे एक स्कूटी सवार दो बदमाशों ने चार-पांच राउंड फायरिंग की.

पिस्टल फेंक कर भागे बदमाश, पुलिस ने किया जब्त

संवाददाता, पटना

कंकड़बाग थाने के पीसी कॉलोनी एफ सेक्टर में स्थित पार्क के अंदर में शनिवार की शाम करीब सात बजे एक स्कूटी सवार दो बदमाशों ने चार-पांच राउंड फायरिंग की. इस दौरान पार्क में टहल रहे बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि पार्क के समीप ही डायल 112 की टीम थी. पुलिस पहुंची तो दोनों बदमाश स्कूटी पर बैठ कर भागने लगे. इस दौरान अपनी पिस्टल व कारतूस को पार्क के कोने में दीवार के समीप फेंक दियाए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने उन दोनों को खदेड़ा लेकिन वे लोग जे सेक्टर से होते हुए निकल गये. घटना के बाद पुलिस ने पार्क के आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है. फायरिंग क्यों की गयी और किसने की, इस बिंदू पर जांच की जा रही है. पुलिस ने टॉर्च की रोशनी में खोखा खोजने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला. बताया जाता है कि पार्क में आम दिन की तरह लोग टहल रहे थे और भीड़ थी. इसी दौरान स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश पहुंचे और पार्क के अंदर फायरिंग शुरू कर दी. इससे पार्क में रहे लोगों के बीच भय का माहौल कायम हो गया. हालांकि

पुलिस के पहुंचने पर दोनों बदमाशों को वहां से भागना पड़ा. इस दौरान पिस्टल को फेंक दिया. कंकड़बाग थाने की पुलिस ने पिस्टल बरामदगी की पुष्टि की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel