संवाददाता, पटनापटना में अपराधियाें काे हथियार और कारतूस सप्लाइ करने वाले गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के छह तस्कराें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें साेनू कुमार व उसके पिता महेश राय के अलावा दिलीप कुमार, सुमित कुमार और रंजीत कुमार शामिल हैं. एसपी ने बताया कि उनके माेबाइल फोन में कारबाइन, आधुनिक पिस्टल समेत कई हथियाराें काे फाेटाे और वीडियाे मिले हैं. पुलिस ने घंटाें देर तक साेनू और उसके पिता महेश व अन्य तीनाें से पूछताछ की, पर किसी ने यह नहीं बताया कि कहां से कारतूस लाये और किस-किसकाे दिये. पुलिस साेनू समेत अन्य काे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. साेनू और महेश के ठिकाने से पुलिस ने 80 कारतूसों के अलावा एक स्कूटी और चार माेबाइल फोन बरामद किये हैं. इनमें 9 एमएम के 25 और 7.65 के 55 कारतूस शामिल हैं. बिहटा थाने में इन सभी तस्कराें के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. साेनू और महेश बिहटा के घाेड़ाटाप के रहने वाले हैं. दिलीप नाैबतपुर का और अन्य दाे भी इसी इलाके का रहने वाले हैं.
सादी वर्दी में पुलिस ग्राहक ब नकर गयी थी तस्कराें के पास
सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस काे सूचना मिली थी कि इलाके का हथियार और कारतूस सप्लायर साेनू छाेटे-छाेटे अपराधियाें काे गाेली बेचता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी उससे संपर्क किया. सदी वर्दी में पुलिस ग्राहक बन कर गयी और 350 कारतूस खरीदने की बात कही. साेनू ने कहा कि इतने अभी नहीं मिल पायेंगे. इस पर पुलिस ने कहा कि जितना हाे, दे दाे. बाकी बाद में दे देना. साेनू तैयार हाे गया. इसके बाद जैसे ही उसने कारतूस दिये, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिर उसकी निशानदेही पर अन्य काे पकड़ा गया और छापेमारी कर 80 कारतूस बरामद किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है