दानपुर . नगर क्षेत्र में घर व बैंक में डकैती की बड़ी वारदात देने के पहले पुलिस व एसटीएफ के हत्थे पांच शातिर अपराधी चढ़ गये. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल का मैंगजीन, 11 गोली व 3 मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार साहिल कुमार, रोहित कुमार उर्फ कल्लू, राज कुमार, गोलू कुमार व रोशन कुमार चौक थाना पटना के निवासी हैं. गिरोह के मास्टरमाइंड कल्लू एसपी उर्फ रोहित कुमार ईस्टग्राम पर बाप से मस्ती नामक पेज चलाता है. सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि पटना पुलिस व एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी दानापुर थाना क्षेत्र में एक घर व बैंक में डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना पर एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त विशेष टीम गठित की. टीम ने छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक पिस्टल का मैंगजीन, 11 गोली व तीन मोबाइल बरामद किया गया है. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है कि बेऊर जेल में बंद अपने साथी के कहने पर डकैती की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों ने एक ऐसे घर को टारगेट बनाया था, जहां बुजुर्ग दंपती रहते हैं और उनके परिजन विदेश में हैं. विरोध करने पर बुजुर्ग की हत्या करने की मंशा थी. गिरफ्तार रोहित उर्फ कल्लू एसपी पर चौक थाना और जक्कनपुर थाना में मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है